बी.के.सिंह। कोरोना वायरस का कहर चीन में लगातार जारी है। सरकारी आकड़ों के मुताबिक चीन में अब तक इस वायरस की चपेट में आने से 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। हालांकि गैर सरकारी आकड़ों के मुताबिक इस वायरस की चपेट से मरने वालों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है। जानकारों का दावा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी ही एक मात्र विकल्प है। ऐसे में ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने पूर्वांचल के सबसे बड़े दवा बाजार भालोटिया मार्केट में जाकर यह जानने का प्रयास किया कि सावधानी बरतने के लिए जो जरूरी सामान हैं बाजार में उनके हालात क्या हैं। सबसे पहले ख़बर अब तक का पूरा खुलासा देखिये..
सरकार की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना की वजह से भारतीय बाजार में किसी भी सामान की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है। हालांकि ‘ख़बर अब तक’ के खुलासे से यह साफ हो गया है कि कोरोना के नाम पर देश में खुलेआम बड़ा खेल चल रहा है।