अज्ञात हमलावरों ने इस महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी है। महिला पत्रकार का नाम मीना मंगल है। मीना मंगल अफगानिस्तान के एक स्थानीय न्यूज चैनल में बतौर एंकर काम करती थी। ख़बरों के मुताबिक शनिवार सुबह लगभग 7 बजे अफगानिस्तान के काबुल में हमलावरों ने महिला पत्रकार मीना मंगल को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि इस साल अफगानिस्तान में बम धकामों में 15 पत्रकार मारे जा चुके हैं। उनमें से 9 पत्रकार एक ही दिन में मारे गए थे।