भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह पर एक एक्ट्रेस ने बेहद गंभीर आरोप लगाया है। भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह का आरोप है कि पवन सिंह उनसे गलत काम करवाना चाहते थे। यामिनी सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान दावा किया है कि पहले मै यह जानती थी कि पवन सिंह बहुत अच्छे इंसान हैं और काम अच्छा करते हैं। उनकी गायिकी मुझे पसंद थी। लेकिन अब मै पवन सिंह के साथ काम नहीं करना चाहती हूं। यामिनी का कहना है कि पवन सिंह ने उन्हें गंदा काम करने के लिए कहा था। उस दिन से मैने प्रण ले लिया था कि मैं इसी इंडस्ट्री में रहूंगी और सामने रहूंगी सबके साथ काम करूंगी पर उनके साथ काम नहीं करूंगी।