टीवी9 समूह के CEO रवि प्रकाश पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज

टीवी9 समूह के CEO रवि प्रकाश पर जालसाजी के साथ ही फंड में हेराफेरी करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इन आरोपों के सामने आने के बाद नए मैनेजमेंट ने रवि प्रकाश को पद से हटा दिया है। इसके साथ ही यह भी ख़बर सामने आ रही है कि प्रबंधन की जानकारी के बगैर निधि डायवर्ट करने की शिकायत पर टीवी9 के CEO रवि प्रकाश के खिलाफ साइबर क्राइम में मामला दर्ज हुआ है। इसी के मद्देनजर तेलंगाना पुलिस पिछले दो दिन से रवि प्रकाश की तलाश कर रही है।

दरअसल हाल ही में टीवी9 को टेकओवर कर चुकी आलंद मीडिया एंटरटेनमेंट्स ने CEO रवि प्रकाश के खिलाफ प्रबंधन की जानकारी के बगैर निधि दूसरे कार्यों के लिए मोड़ने की शिकायत की है। आलंद मीडिया के सचिव कौशिक राव ने अपनी शिकायत में रवि प्रकाश पर उनके हस्ताक्षर का नकल करने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रवि प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम पुलिस ने उनके आवास और टीवी9 के दफ्तर पर छापे भी मारे हैं, लेकिन फिलहाल वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *