लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह पर पत्रकार को जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने राधेश्याम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह कुशीनगर की हाटा सीट से एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्री पर इससे पहले भी सरकारी अधिकारियों को अपशब्द कहने और धमकी देने के आरोप लगे हैं।
“ख़बर अब तक” के पास मंत्री राधेश्याम सिंह का पत्रकार को धमकी देने वाला करीब 10 मिनट की बातचीत का ऑडियो क्लिप मौजूद है। इस ऑडियो क्लिप में मंत्री जी पत्रकार को चुनाव के बाद जिंदा जलाने की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जानकारों का कहना है कि वैसे ही स्थानीय स्तर पर मंत्री जी का खूब विरोध हो रहा है ऐसे में यह प्रकरण मंत्री जी को मुश्किलों में डाल सकता है।