अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट में हुआ है महाघोटाला, कई नौकरशाहों का ब्लडप्रेशर बढ़ा

बी.के. सिंह। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार रहे गोमती रिवर फ्रंट में महाघोटाला हुआ है। गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की न्यायिक जांच के बाद बनी हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के बाद समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता समेत कई भ्रष्ट नौकरशाहों का जेल जाना लगभग तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में ज्यादातर जिम्मेदार सिंचाई विभाग के इंजीनियर ही हैं।

इस मामले में इलाहाबाद हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आलोक कुमार सिंह की अघ्यक्षता में हुई न्यायिक जांच की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परियोजना के हर कदम पर घपले ही घपले किये गये हैं। सामानों की खरीदफरोख्त में भी जमकर मनमानी की गयी है। कमीशनखोरी के चक्कर में बाजार भाव से भी कई ज्यादा ऊंचे दामों में चीजे खरीदी गयीं। इस भयंकर घपलों के लिये कई शीर्ष नौकरशाहों और सिंचाई विभाग के कई इंजीनियरों को जिम्मेदार माना गया है। अखिलेश सरकार में एक कद्दावर राजनेता भी इसके चपेटे में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस न्यायिक जांच के बाद बनी हाई पावर कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में इस घपले-घोटाले के लिए इन नौकरशाहों को ही जिम्मेदार माना है।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *