भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी धारदार गेंदबाजी की वजह से इस समय सुर्खियों में हैं। विश्वकप 2023 में मोहम्मद शमी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। मोहम्मद शमी के धमाकेदार प्रदर्शन से खुश होकर एक मशहूर एक्ट्रेस ने सरेआम शमी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। हालांकि इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक खास शर्त भी रखी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘शमी तुम अपना अंग्रेजी सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं।’ इसके अलावा एक और ट्वीट में पायल घोष ने लिखा है कि ‘मोहम्मद शमी आप सेमीफाइनल में अपना बेस्ट देने के लिए मुझसे किस तरह का मॉरल सपोर्ट चाहते हैं, प्लीज हमें बताएं, मैं वादा करती हूं कि आप जो भी कहेंगे ना उसे मैं फॉलो करूंगी, इंडिया को फाइनल में जगह बनानी है और मैं दिल से चाहती हूं कि आप ही हीरो बनें।’ फिलहाल पायल अपने ट्वीट की वजह से इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।