जोश में आकर Live मैच के दौरान महिला खिलाड़ी ने उतार दी अपनी टीशर्ट



इंग्लैंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ी क्लॉय कैली का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लाइव मैच के दौरान क्लॉय इतनी जोश में आ गई कि उन्होंने अपनी टीशर्ट ही खोल दी। दरअसल UEFA Women’s Euro 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने जर्मनी को हरा दिया है। इंग्लैंड ने 2-1 से ये मैच जीता और इस जीत की स्क्रिप्ट क्लॉय कैली ने लिखी जिन्होंने 110 वें मिनट में गोल दाग अपनी टीम को खिताब दिलाया। इस गोल के होते ही क्लॉय इतनी जोश में आ गई कि उन्होंने अपनी टीशर्ट ही खोल दी। क्लॉय कैली के जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लॉय ने जैसे ही गोल किया वो रेफरी की ओर देखने लगीं। रेफरी ने जैसे ही इस गोल को मान्य करार दिया उन्होंने अपनी टीशर्ट खोल दी और उसे हवा में लहराने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *