लाइव टीवी शो के दौरान दो नेता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से लात-घूसे भी चलने लगे। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पाकिस्तान के एक लाइव टीवी शो का है। दरअसल, लाइव शो में इमरान खान की पीटीआई और पीएमएल-एन के दो नेता आपस में भिड़ गए और मारपीट ऐसी हुई कि चैनल के लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। दोनों ओर से जमकर लात-घूसे चले। लोग इस वीडियो को शेयर करके मजे ले रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर अफनान उल्लाह खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और वकील शेर अफजल खान मारवात पाकिस्तानी एंकर जावेद चौधरी के एक्सप्रेस न्यूज टॉक शो में शामिल हुए थे। लाइव टीवी डिबेट के दौरान अचानक दोनों के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लात-घूसे भी चले। विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। अब इस लाइव टीवी शो के दौरान हुए घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।