Gyanvapi Survey: सर्वे पूरा होने के बाद मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने का दावा, कोर्ट ने जगह तुरंत सील करने का दिया आदेश



Varanasi News | अदालत के आदेश पर वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे के आखरी दिन का काम पूरा हो गया है। आज तीसरे दिन सर्वे की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंची जिसमें वादी, प्रतिवादी, दोनो पक्षों के अधिवक्ता और तीनो एडवोकेट कमिश्नर सहित अधिकारी शामिल थे।

बताया जा रहा है कि सर्वे टीम को परिसर के एक हिस्से में शिवलिंग नजर आया। सर्वे टीम में शामिल हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने तुरंत वाराणसी कोर्ट में आवेदन दिया। आवेदन में कोर्ट को बताया गया कि वहां पर शिवलिंग मिला है। सीआरपीएफ कमांडेंट को उस जगह को सील करने का आदेश देने की मांग की गई।

जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने सीआरपीएफ, डीएम और कमिश्नर को इस शिवलिंग की सुरक्षा के आदेश दिए हैं। वाराणसी कोर्ट ने मस्जिद परिसर में जहां शिवलिंग मिला, उस जगह को सील करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *