Gyanvapi News | काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी ने चौंकाने वाला दावा किया है। महंत कुलपति तिवारी का दावा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे तहखाने में खजाना भरा हुआ है। महंत कुलपति तिवारी के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद के पूर्वी हिस्से में नीचे का हिस्सा जिसे तहखाना कहा जा रहा है, वो असल में ऐश्वर्य मंडप है और उस ऐश्वर्य मंडप में खजाना भरा हुआ है। महंत कुलपति तिवारी ने उस तहखाने की जांच की मांग की है।
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान महंत कुलपति तिवारी ने यह दावा किया है।