भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के एक फेसबुक पोस्ट पर तल्ख टिप्पणी की है। दरअसल डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “ये हैं बिहार cadre के IPS अधिकारी विनय तिवारी जिनको मुंबई में आज रात में 11 बजे ज़बरदस्ती क्वोरंटीन कर दिया गया. SSR केस में जाँच करने वाली टीम का नेतृत्व करने गए थे. अब ये यहाँ से कहीं निकल नहीं सकते!”
भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के इस फेसबुक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, “गुप्तेश्वर पाण्डेय से कोई पूछे कि इन्हे क्रिमिनल प्रोसिजर कोड की किस धारा के तहत जांच करने का अधिकार दे दिया गया है। आत्महत्या मुम्बई में हुई है मुम्बई का पुलिस कमिश्नर इसकी जांच करायेगा। यदि परिवार असंतुष्ट होगा तो उच्चतम न्यायालय मे जांच किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर किये जाने के लिए आवेदन देगा। अगर बिहार में कोई एफआईआर दर्ज भी करा दी गई तो वह नियमतः ZERO FIR होगी और उसे मुम्बई भेजें। बिहार सरकार कौन होती है जांच करने वाली कहीं कोई ऐसा कानून बन गया है क्या कि जिस प्रदेश का नागरिक हो वही जांच करे।”
डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल यूपी के गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। हालांकि तार्किक एवं सच बोलने के चलते हमेशा डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल कुछ लोगों के निशाने पर रहते हैं।