यूक्रेन में भारी गोलीबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि खारकीव में रूसी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत हो गई है। खारकीव में अपनी जान गवाने वाले छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है। 21 साल का नवीन कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था।