न्यूज चैनल “इंडिया टीवी” के एक कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के सवालों का जबाब दे रहे थे। इस दौरान रजत शर्मा ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए उनकी बहन का एक वीडियो दिखाया जिसमें वह उत्तराखंड के अपने गांव में एक चाय-नाश्ते की दुकान चला रही थी। यह वीडियो देख कर योगी आदित्यनाथ कुछ समय के लिए भावुक हो गए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने सवाल पूछा कि अगर राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका को यूपी के चुनाव में ला सकते हैं, तो क्या आप अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं कर सकते थे। सवाल सुनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने रूंधे हुए गले से उत्तर दिया, मैं एक योगी हूं। मुझे पूरे प्रदेश का ध्यान रखना होता है। मुझे लगता है कि एक मुख्यमंत्री के रूप में मैने राष्ट्रधर्म की शपथ ली है, अपने परिवार की नहीं। मेरे लिए पूरे उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग मेरा परिवार है।
फिलहाल योगी आदित्यनाथ का यह इंटरव्यू गोरखपुर और आस-पास के जिलों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया में भी लोग इस पर खूब चर्चा कर रहे हैं। इस इंटरव्यू का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।