डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलकर भगवा से हुआ हरा, सोशल मीडिया में मचा हंगामा



धार्मिक नगरी अयोध्या के जिलाधिकारी (डीएम) आवास पर लगे भगवा रंग के बोर्ड को हटाकर हरे रंग का बोर्ड लगाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो के सामने आते ही सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है। समाजवादी पार्टी के समर्थक लगातार इस तस्वीर को सोशल मीडिया में शेयर करके यूपी में सरकार बदलने की आहट का दावा कर रहे हैं। जिलाधिकारी आवास के बोर्ड का रंग परिवर्तन राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है।

हालांकि इस मामले में अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार का कहना है कि उनका आवास पीडब्ल्यूडी विभाग के डाक बंगले में हैं। डाक बंगले के रेनोवेशन के साथ विभाग ने हरे रंग का आवासीय बोर्ड लगवाया है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन गलत समय में किया गया है। जिसके बारे में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की कलर नीति के तहत ही बोर्ड का रंग बदला गया है। सभी डाक बंगलों व विभागीय बोर्ड हरे रंग के किए जा रहे हैं। डीएम आवास के डाक बंगले का बोर्ड का रंग भी उसी के तहत बदला गया है।

दरअसल पांच साल पहले यूपी में योगी सरकार बनने के बाद डीएम आवास के साथ-साथ बसों व सरकारी कार्यालयों तथा बोर्ड के रंग भगवा कर दिए गए थे। इसके पहले अखिलेश सरकार के दौरान इसे लाल व हरा रंग में बदल दिया गया था। बिना सत्ता परिवर्तन के रंगों की सियासत के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सपा के नेता इसे योगी सरकार की विदाई कह कर प्रचारित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *