बहुत जल्द देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि मोदी सरकार अब उनके खाते में 2 हजार रुपये की सम्मान निधि ट्रांसफर करने वाली है। पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। ख़बरों के मुताबिक, किसानों के खाते में जल्द ही 11वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसी महीने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा सकता है। पिछले साल 15 मई को पीएम किसान की किस्त जारी की गई थी। आपको अगर 11वीं किस्त के पैसे चाहिए, तो 31 मई तक ई-केवाईसी जरूर करवा लेनी है। अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप 11वीं किस्त के पैसों से वंचित रह सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो कर करवाएं ई-केवाईसी
सरकार की तरफ से 11वीं किस्त जारी करने से पहले लाभार्थियों से केवाईसी कराने के लिए कहा गया है। काफी लोग इसे लेकर परेशान हैं। अब आपको केवाईसी कराने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठकर भी केवाईसी पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपका आधार और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। यदि ये दोनों लिंक हैं तो आप मोबाइल या लैपटॉप से ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
कैसे पूरा करें ई-केवाईसी
प्रोसेस नंबर 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करें। यहां पर दांयी तरफ e-KYC का लिंक दिखेगा।
प्रोसेस नंबर 2 : यहां आधार (AADHAAR) से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर टैप करें।
अब आपके मोबाइल पर 4 डिजिट का ओटीपी आएगा इसे दिए गए बॉक्स में टाइप करें।
प्रोसेस नंबर 3 : फिर से आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने के लिए कहा जाएगा। इसे टैप करें और 6 अंकों का एक और ओटीपी आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरकर सब्मिट पर टैप करें।
प्रोसेस नंबर 4 : इसके बाद आपका eKYC पूरा हो जाएगा वरना Invalid लिखा आएगा। Invalid होने पर आप आधार सेवा केंद्र जाकर इसे ठीक करा सकते हैं। पहले से ही eKYC होने पर eKYC is already done का मैसेज दिखेगा।
जानिए पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के दाएं ओर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें। फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें। स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां दर्ज करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।