पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के लाभ से यूपी के लाखों किसान वंचित होने वाले हैं। ये वो किसान है जिन्होंने ई-केवाइसी से जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया को तय तिथि 31 अगस्त तक पूरा नहीं किया है। एक अनुमान के मुताबिक यह संख्या करीब 70 लाख के आस-पास पहुंच सकता है। हालांकि, लाभ से वंचित होने वालों किसानों का वास्तविक आकड़ा अभी स्पष्ट नहीं है।
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त तक इस शर्त के साथ किया गया था कि इस तिथि तक लाभ लेने वाले सभी किसान ई-केवाईसी से जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर लें। लेकिन अब तक की प्रगति को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि लाखों किसानों इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं।