योगा टीचर हुई लव जिहाद की शिकार, आरोपी जिम संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार



Lucknow News | उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित योगा टीचर ने चिनहट थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। योगा टीचर ने आरोप लगाया है कि युवक ने अपना नाम अर्थव बताकर उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपित ने अपनी मां से भी उसकी मुलाकात कराई थी। योगा टीचर का आरोप है कि अर्थव ने शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपित ने जानकीपुरम स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की। शादी के बाद युवक पीड़िता को अपने घर नहीं ले गया और एक अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहने लगा।

अप्रैल 2022 में युवती को पता चला कि अथर्व मुस्लिम है और उसका असली नाम फैजल है। इसके बाद फैजल ने युवती पर मतांतरण का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती के इंकार करने पर उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे वहीं पर छोड़कर चला गया। युवती का आरोप है कि इससे पहले भी फैजल के दो हिंदू लड़कियों के साथ संबंध रह चुके थे। पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित फैजल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *