राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव परिवार और पार्टी के बाद अब पत्रकारों से भिड़ गये है। तेज प्रताप ने 9 पत्रकारों के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस को खुद तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पत्रकारों को मैंने मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा.. तेज प्रताप की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नवल किशोर झा ने यह नोटिस तैयार किया है। इस नोटिस में बिहार के 9 पत्रकारों का नाम है। ये पत्रकार अलग-अलग न्यूज़ चैनलों और वेबसाइटों से जुड़े हैं।
जिन 9 पत्रकारों को तेज प्रताप यादव ने लीगल नोटिस भेजवाया है, उनमें पहला नाम वेद प्रकाश का है। हाल ही में तेज प्रताप ने वेद प्रकाश का स्टिंग किया था। यह स्टिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वेद पर तेज प्रताप ने गलत न्यूज प्लांट कराने का आरोप भी लगाया था। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के घर तक तेज प्रताप ने वेद का पीछा किया था।