विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 47 लाख से ज्यादा लोगों की मौत के अनुमान पर भारत सरकार ने गुरुवार को अपना विरोध जताया है। भारत को लेकर अपने अनुमान में WHO ने कहा था कि देश में 1 जनवरी 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2021 के बीच कोविड से 47 लाख से भी ज्यादा लोगों की जान गई थी।
जबकि भारत सरकार की ओर से जो नए आंकड़े जारी किए गये हैं उसके मुताबिक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,23,975 है। भारत में सबसे ज़्यादा मौतें दूसरी लहर के दौरान हुई थी। जब डेल्टा वेरिएंट के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान गई थी।