PM Kisan Yojana : अब इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ



PM Kisan Yojana Update | उत्तर प्रदेश के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में लाभार्थियों का सत्यापन करने में टीमें जुट गई हैं। सत्यापन में अपात्र पाए जाने पर लाभार्थी का सूची से नाम हटा दिया जाएगा। जबकि जो नए पात्र पाए जाएंगे उनकी सूची शासन को भेजी जाएगी। 30 जून 2022 तक अलग-अलग टीमें ग्राम पंचायतों में जाकर सोशल आडिट के जरिए सत्यापन करेंगी। सोशल आडिट एवं क्रियान्वयन की निगरानी कि लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।

लाभार्थियों का सत्यापन ग्राम पंचायत स्तर पर सोशल ऑडिट के माध्यम से होगा। ग्राम पंचायत वार समय सारिणी बनाई गई है। 30 जून तक अलग-अलग टीमें ग्राम पंचायतों में पहुंचकर सत्यापन करेंगी। ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों के सोशल ऑडिट के दौरान कृषि विभाग से प्राविधिक सहायक, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी सभी आवश्यक अभिलेख के साथ मौजूद रहेंगे। जिससे किसी तरह की दिक्कत सोशल ऑडिट के समय न हों। सोशल ऑडिट में अपात्रों व नवीन पात्र दोनों की अलग-अलग सूची तैयार की जाएगी।

सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन चार चरणों में पूर्ण कराया जाएगा। प्रथम चरण में ग्रामसभा में सार्वजनिक स्थल पर सूची चस्पा की जाएगी। द्वितीय चरण में लाभार्थियों की सूची ग्रामसभा में पढ़कर सुनाई जाएगी। तृतीय चरण में ग्रामसभा में अपात्र अथवा छूटे गए पात्र लाभार्थियों की सूची प्रारूप 1 एवं प्रारूप 2 पर तैयार होगा। चतुर्थ चरण में पात्र लाभार्थियों का पीएम किसान पोर्टल के ओपन सोर्स पर पंजीकरण के लिए कार्रवाई करनी होगी। परिवार (पति, पत्नी एवं नाबालिग बच्चे) में एक से अधिक व्यक्ति को योजना का लाभ मिल रहा है तो एक को छोड़कर अन्य का भुगतान रोक दिया जाएगा। अब इस योजना का लाभ परिवार के एक सदस्य को ही मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *