बंगाली टीवी एक्ट्रेस पल्लवी डे (Pallavi Dey) अपने फ्लैट में मृत पाई गईं हैं। पुलिस के अनुसार, शुरूआती छानबीन में यह मामला आत्महत्या का लगा रहा है। पल्लवी डे अभी महज 20 साल की थी। पल्लवी की मौत की ख़बर से उनके करीबी गमजदा हैं। बंगाली टीवी एक्ट्रेस पल्लवी डे का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।