Uttar Pradesh News : शादी का जोड़ा पहन कर इंतजार करती रह गई दुल्हन उधर प्रेमिका ने रचा ली दूल्हे से शादी



Ghazipur News | उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुई एक शादी इस समय जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जिले के मरहद थाना क्षेत्र के सिंगेरा गांव निवासी युवक की शादी बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। शुक्रवार की शाम बारात जानी थी। दूल्हा पक्ष के लोग बारात जाने की तैयारी में जुटे थे। इस बीच दूल्हा की प्रेमिका को पता चल गया कि उसका प्रेमी आज किसी और से शादी करने जा रहा है। जानकारी मिलते ही प्रेमिका थाने पहुंच गई और तहरीर देकर आरोप लगाया कि तीन साल पूर्व से शादी का झांसा देकर वह उससे संबंध बनाता आ रहा है और आज दूसरे से शादी करने जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस तत्काल सिंगेरा स्थित दूल्हे के घर पहुंची। इधर आरोपित युवक नहा-धोकर शादी का जोड़ा पहन रहा था और रस्म के साथ ही बरात रवाना होने वाली थी।

पुलिस के पहुंचते ही दूल्हे की प्रेम कहानी सबके सामने आ गई। पुलिस दूल्हा को लेकर थाने आई। प्रेमिका उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई, जेल जाने के डर से दूल्हा भी उससे शादी को तैयार हो गया और रात में एक मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। इधर बारात आने का इंतजार कर रहे लड़की पक्ष के लोगों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने आपसी समझौता करते हुए एक दूसरे को दिया गया सामान लौटा दिया है। दूल्हे को उपहार के रूप में दिए गए 50 हजार रुपये नगद और बाइक भी लौटा दी गई, साथ में बारात के प्रबंध के लिए जो रुपये खर्च हुए उसे भी लड़की पक्ष को लौटा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *