NDTV का मालिकाना हक अडानी ग्रुप (Adani Group) के पास चले जाने के बाद इस्तीफे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि NDTV समुह की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह (Suparna Singh) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुपर्णा सिंह वर्ष 1994 से NDTV के साथ जुड़ी हुई थीं। NDTV में इससे पहले जाने-माने एंकर-पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने अपना इस्तीफा दिया था। NDTV की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि उसके कुछ और सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह के अलावा NDTV के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर अरिजीत चटर्जी तथा चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रॉडक्ट ऑफिसर कवलजीत सिंह बेदी ने भी इस्तीफा दिया है।