दुनियाभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है। इस बीच यह कयास लगाया जा रहा है कि भारत अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा निर्यात कर सकता है। भारत ने पिछले महीने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के ऑर्डर की आपूर्ति करने का आग्रह किया है। जिसके बाद भारत इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध के बाद भारत अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा निर्यात कर सकता है।
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा मलेरिया में उपचार के काम आती है। कुछ शुरुआती परिणामों के आधार पर कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस दवा के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। पिछले शनिवार को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद, कुछ अन्य दवा के संयोजन के साथ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का उपयोग करके न्यूयॉर्क में लगभग 1,500 कोरोना रोगियों का उपचार किया जा रहा है।