नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है इस बीच भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में 4970 संक्रमित मिलने के बाद यह आंकड़ा 1,01,139 पर पहुंच गया है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के हालात बहुत ही खराब हैं। अमेरिका में 15 लाख से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। यहां मरने वालों का आकड़ा 92 हजार के करीब पहुच चुका है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा पीड़ितों की संख्या अमेरिका में ही है इसके साथ ही रूस दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि रूस में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद भी मरने वालों की संख्या महज 2722 है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,01,139 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4970 नए मरीज मिले हैं और 134 लोगों की जान गई है। हालांकि देश में अब तक 39,174 मरीज कोरोना को मात देने में सफल भी हुए हैं। देश के दो बड़े शहर मुंबई और चेन्नई के हालात बहुत ही खराब हैं। महाराष्ट्र-तमिलनाडु के आकड़ों में से 70 फीसदी मामले सिर्फ इन दोनों शहरों से आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 21335 कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं। इसी तरह चेन्नई में 7125 लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं।