कोरोना वायरस बहुत तेजी से बड़े-बड़े मीडिया हाउस को भी अपने चपेट में ले रहा है। इस समय कोरोना वायरस की वजह से देश का बड़ा मीडिया संस्थान जी न्यूज प्रभावित हो गया है। जी न्यूज के 28 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। बताया जा रहा है कि यहां एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए कुछ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसमें 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस ख़बर के सामने आते ही नोएडा में हड़कंप मच गया है।