ज़ी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी और सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण के बीच ट्विटर पर तकरार हो गया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने न्यूज़लांड्री के एक ख़बर को ट्वीट करते हुए लिखा, “सब लोग चाहते हैं कि उनका टेस्ट हो जाय और सबको वर्क फ्रॉम होम की अनुमति मिले. केवल जरूरी लोग ही दफ्तर आएं. लेकिन सुधीर चौधरी ने सबको धमकाते हुए कहा कि – मैं कल से ये नहीं सुनना चाहता कि किसी को बुखार आ रहा है, खांसी आ रही है.” क्या इसे तिहाड़ नहीं भेजा जाऐ?
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी ने लिखा, “सुप्रीम कोर्ट को ऐसे वकीलों के ख़िलाफ़ स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए जो ऐसे संकट के दौर में FAKE NEWS फैलाकर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। देश के तो ये कभी भी नहीं थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का भी दुरुपयोग करते हैं। जिस खबर को ये सब लोग मिलकर फैला रहे हैं वो ग़लत है।”
दरअसल न्यूज़लांड्री ने अपने इस ख़बर में ज़ी न्यूज़ प्रबंधन और सुधीर चौधरी पर कई तरह का सनसनीखेज आरोप लगाया है जबकि ज़ी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी ने इस ख़बर को फर्जी बताया है।