अपनी जान को जोखिम में डालकर जहरीले सांपों का रेस्क्यू करता है यह जोड़ा

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

बी.के.सिंह/संधीर शर्मा। दुनिया भर में लाखों लोग हर साल सांपों की वजह से बेमौत मरते हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि इसमें 50 फीसदी से ज्यादा मौतें अकेले भारत में होती हैं। एक अनुमान के मुताबिक हर साल भारत में करीब 55 से 60 हजार मौतें सर्पदंश से होती हैं। इसमें करीब 95 प्रतिशत मौतें अकेले देश के ग्रामीण इलाकों में होती हैं। जानकारों का दावा है कि ग्रामीण इलाके में सबसे ज्यादा मौत होने का कारण अशिक्षा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग अस्पताल से ज्यादा झाड़-फूंक पर विश्वास करते हैं।

इस समय जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है गांव से लेकर शहर तक सर्पदंश के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लगातार घरों के आस-पास खेतों में सांपों को देखकर लोग भयभीत हो रहे हैं। ऐसे में ‘ख़बर अब तक’ ने छत्तीसगढ़ के एक ऐसे जोड़े से खास बातचीत की जो पिछले लंबे समय से जहरीले सांपों के बीच जाकर उनका रेस्क्यू करते हैं। सबसे बेहतरीन बात यह है कि यह जोड़ा बिना किसी शुल्क के अपने खर्चे पर अपनी जान को जोखिम में डालकर न सिर्फ लोगों को राहत देता है बल्कि सांपों का रेस्क्यू करके उनका जान भी बचाता है।

‘ख़बर अब तक’ से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के कमाल चौधरी और आरती ने बताया कि वह बिलासपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में जानकारी मिलते ही बिना किसी शुल्क के अपनी सेवा प्रदान करते हैं। कमाल चौधरी का कहना है कि पिछले करीब 25 सालों से वह सापों को पकड़ने का काम कर रहे हैं। वर्ष 2014 में उनकी मुलाकात आरती से हुई। इसके बाद 2015 में कमाल और आरती की जोड़ी ने ‘स्नेक रेस्क्यू टीम’ बिलासपुर नाम से एक संस्था का गठन किया। इस संस्था की पूरी टीम लगातार सापों के रेस्क्यू का काम करती है। कमाल चौधरी रेलवे के नेशनल फुटबॉल प्लेयर हैं। रेलवे में इनका सलेक्शन स्पोर्ट कोटे से ही हुआ है जबकि आरती पेशे से डाइटीशियन हैं। बिलासपुर और आस-पास के इलाके में कमाल और आरती की जोड़ी की खूब चर्चा होती है।

कमाल और आरती ने ‘ख़बर अब तक’ से बातचीत के दौरान सापों को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इन्होने बताया कि कुछ सावधानी बरतकर सर्पदंश से बचा जा सकता है। हम अपनी अगली स्टोरी में यह बतायेगें कि आप सर्पदंश से बचने के लिए कौन-कौन से सहज उपाय कर सकते हैं।

फिलहाल कमाल और आरती की टीम द्वारा 40 फीट गहरे कुएं में फंसे एक कोबरा के रेस्क्यू का यह वीडियो देखिए..

अपनी जान को खतरे में डालकर जहरीले सांपों का रेस्क्यू करता है यह जोड़ा

आरती और कमाल तो कमाल के हैं. सांपों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में क्यों डालते हैं ये लोग?

Posted by Khabar Ab Tak on Thursday, May 21, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *