प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’ को मार्च 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। अब अगले साल मार्च तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। जिसका लाभ लगभग 80 करोड़ परिवारों को मिलता है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक के बाद यह जानकारी दी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस पर कुल 53344 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
इस योजना से करीब देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलता रहेगा। वहीं इस योजना से उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस निर्णय के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी एवं संवेदनशील नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को मार्च, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस निर्णय से करोड़ों नागरिक लाभान्वित होंगे।