बीजेपी सांसद वरुण गांधी के तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द बीजेपी सांसद वरूण गांधी भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से वरुण गांधी भाजपा से नाराज चल रहे हैं और अब यह चर्चा तेज हो गई है कि उन्होने भाजपा छोड़ने का पूरा मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि वह लगातार टीएमसी के संपर्क में हैं और बहुत जल्द ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद वे इसका ऐलान कर सकते है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हाल ही में बाहर किए गए वरुण गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार को घेर रहे हैं।