तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। कहा जाता है कि तुलसी का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। साथ ही घर में सुख समृद्धि और बरकत आती है। धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक तुलसी का पौधा घर-परिवार में आने वाले विपत्ति को कम करता है। साथ ही साथ आर्थिक स्थिति को भी सुधारता है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी के सूखे पौधे को घर में रखना अशुभ होता है। यदि आपके घर में भी है तो इसे किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें और घर में नया पौधा लगाएं।
रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन शाम को तुलसी के पौधे के पास दीपक जरूर जलाएं। कहा जाता है कि रोज दीपक जलाने से उस घर में महालक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को हमेशा एक कोने में ही लगाएं। इसे आंगन के बीच में नहीं लगाना चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार, तुलसी वास्तुदोषों को खत्म करता है इसलिए तुलसी का पौधा आप उस जगह लगाएं जहां वास्तु त्रुटि हो।
तुलसी के पौधे को साफ जगह पर रखना चाहिए क्योंकि धूल से इसका प्रभाव कम हो जाता है। घर के ईशान कोण में किसी तरह का वास्तु दोष है तो इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। तुलसी के पौधे के आसपास भूल से भी झाड़ू या डस्टबिन न रखें। इसके अलावा ध्यान रखें कि यदि आप घर में तुलसी के एक से अधिक पौधे लगाना चाहते हैं तो इनकी संख्या 3 या फिर 5 रखिये।
( इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं )