गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, अंधाधुंध फायरिंग में दो की मौत 3 घायल



गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि छठ पूजा के दिन आर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुआ विवाद रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। ख़बरों के मुताबिक गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के जद्दूपुर गांव में छठ पूजा के दिन आर्केस्ट्रा देखने के दौरान मकसूदन निषाद और गांव के ही श्याम यादव के बीच मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में श्याम यादव का सिर फट गया था। इस घटना के बाद श्याम यादव के परिवार वालों ने मकसूदन साहनी और पवन साहनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उस घटना को लेकर मकसूदन निषाद का परिवार और समर्थक गुस्से में चल रहे थे। उसी बात को लेकर रविवार की दोपहर 12 बजे के करीब गांव के गुलशन निषाद ने 12-13 लोगों के साथ श्याम यादव के घर को घेर लिया तथा श्याम यादव के परिवार पर लाठी-डंडे और असलहे से हमला कर दिया।

हमलावरों से बचने के लिए श्याम यादव के परिवार के लोगों ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने दौड़ाकर उन्हें गोली मार दी। फायरिंग के दौरान श्याम यादव के चचेरे भाई विशाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। श्याम यादव के बड़े पिता रामकिशुन यादव सहित चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने रामकिशुन को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कालेज में रामकिशुन की नतिनी रिंकी कुमारी पुत्री दीनानाथ, दीनानाथ और प्रियंका का इलाज चल रहा है। वारदात के बाद आरोपियों के घरों पर ताला लटक रहा है। उनके परिवार के सदस्य भी भाग गए हैं। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *