21 साल बाद 2021 में 21 साल की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले अभिनेत्री लारा दत्ता ने साल 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था। लारा दत्ता से पहले अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम किया था। फिलहाल 21 साल बाद 2021 में 21 साल की हरनाज ने ये खिताब देश के नाम किया है।
भारत की हरनाज संधू ने पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया है। ये दोनों दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं।