Russia Ukraine War LIVE: यूक्रेन ने पीएम मोदी से मांगी मदद

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

यूक्रेन पर रूस लगातार हवाई हमले कर रहा है। जानकारी के अनुसार रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव में 12 धमाके किए गए हैं। इन सब के बीच यूक्रेन के राजदूत ने पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की गुजारिश की है। यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि भारत के संबंध रूस से अच्छे हैं इसलिए पीएम मोदी से गुजारिश है कि वे रूस के साथ बात कर इस तबाही को रोक दें।

कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के हवाले से आ रही ख़बरों के मुताबिक यूक्रेन में रिटायर हो चुके सैनिकों को हथियार दिए जा रहे हैं, ताकि रूस का सामना किया जा सके। ऐसी भी ख़बरें हैं कि यूक्रेन के लोगों को देश की टेरिटोरियल डिफ़ेंस यूनिट में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ समाचार एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के हवाले से बताया कि उसके हमले में करीब 50 रूसी लोग मारे गए हैं।

वहीं यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपनी ताज़ा एडवाइजरी में कहा है कि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है, इसलिए नियमित और विशेष उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं। जैसे ही कोई व्यवस्था हो जाएगी, भारतीय नागरिकों को सूचित किया जाएगा। ताकि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में भेजा जा सके। आप अपने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज़ हमेशा अपने साथ रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *