नई दिल्ली। ‘ख़बर अब तक’ आज टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर जो सनसनीखेज आरोप लगाए हैं उसके पीछे की असली कहानी क्या है उस पर खुलासा करने जा रहा है।
दरअसल राधे मां के मीडिया प्रतिनिधि जगमोहन गुप्ता ने ‘ख़बर अब तक’ से बातचीत में जो खुलासा किया है वह बेहद चौकाने वाला है। जगमोहन गुप्ता का दावा है डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर जो आरोप लगाए हैं उसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। जगमोहन गुप्ता ने बताया जब पहली बार डाली बिन्द्रा राधे मां से मिलने आई थी उस समय वह रो रही थी। डाली बिन्द्रा ने रो-रो कर राधे मां को बताया था कि मेरी मां विधवा है, मेरा पति कुछ नहीं कमाता है, मेरी बहन ने मुसलमान से शादी की थी और अब तलाक हो गया है दो बच्चे हैं उसके, खाने की तकलीफ है।
यह पूछे जाने पर कि डाली बिन्द्रा ने राधे मां पर जो आरोप लगाए हैं उसमें कितनी सच्चाई है के जबाब में जगमोहन गुप्ता ने बताया कि दरअसल डाली बिन्द्रा पैसे के लिए काफी परेशान थी उसने 5 लाख रूपए उधार लिए इसके अलाया उसके भाई ने शराब पीकर सोसाइटी में झगड़ा किया था उस समय उसने 50 हजार रूपए उधार लिए थे और जब यह रूपए वापस मांगे गए तो डाली बिन्द्रा इस नीच हरकत पर उतर आई।
जगमोहन गुप्ता का कहना है कि राधे मां के लगभग 10 लाख भक्त हैं उसमें से अभी तक किसी ने भी राधे मां पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस ने डाली बिंद्रा की शिकायत के आधार पर राधे मां और उनके परिवार के दर्जन भर से अधिक सदस्यों के खिलाफ एक नयी प्राथमिकी दर्ज की है।