अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस की मुहिम रंग लाने लगी है। हालात यह हैं कि पुलिस के खौफ से बदमाश खुद थाने पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी की गुहार लगा रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बागपत से सामने आया है जहां पर 25 हजार का ईनामी बदमाश हवा सिंह खुद अपनी गिरफ्तारी के लिए एसपी के पास पहुंच गया। एसपी के सामने गिड़गिड़ाते हुए हवा सिंह बोला, साहब! मैं प्रवीण हत्याकांड का आरोपी 25 हजार का इनामी बदमाश हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, नहीं तो पुलिस मेरा भी एनकाउंटर कर देगी। मैं इधर-उधर भागकर किसी तरह से अपनी जान बचा रहा हूं।
बताया जा रहा है कि एसपी के सामने आत्मसमर्पण करने वाले प्रवीण हत्याकांड के आरोपित 25 हजारी हवा सिंह का यह खौफ पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।