‘ZEE NEWS’ के संपादक सुधीर चौधरी ने देश के कई बड़े पत्रकारों पर हमला बोला है। सुधीर चौधरी ने एक ट्वीट के जरिये कहा कि किसी पत्रकार के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार ये है। जब ज़मीन से जुड़े लोग उस मुहिम से जुड़ जाएँ, जब देश के लोग कहें आपने सच दिखाया और ये अभियान बन जाए। अंग्रेज़ी बोलने वाले सत्ता के दरबारी पत्रकार और सिलेब्रिटी क्या कहते हैं इसकी परवाह हमने कभी नहीं की। दरअसल ‘ZEE NEWS’ के संपादक सुधीर चौधरी ने 11 मार्च को अपने प्राइमटाइम के खास कार्यक्रम “Jammu में ज़मीन के ‘इस्लामीकरण’ का DNA टेस्ट” में कई चौंकाने वाला खुलासा किया था। इसके बाद देश के कई बड़े पत्रकारों ने इस खुलासे पर सवाल उठाया था। हालांकि सोशल मीडिया में कुछ लोग सुधीर चौधरी का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग विरोध में हैं।