नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश की सबसे बड़ी अदालत ने सोमवार से अब सिर्फ अर्जेंट मामलों की सुनवाई का फैसला किया है। यानि की सुप्रीम कोर्ट में अब केवल अर्जेंट मामलों की ही सुनवाई होगी। इसके साथ ही केस से संबंधित वकीलों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को न्यायालय कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बताया जा रहा है कि प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है।