शराब के लिए क्यों लग रही है भारी भीड़? जानिये असली वजह..



लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खुलते ही ठेकों के सामने बड़ी-बड़ी कतारें लग गईं। हालात यह हो गया कि देश के कई इलाकों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। कई जगह तो भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि मजबूर होकर दुकानों तक को बंद करना पड़ा। इस बीच ‘ख़बर अब तक’ ने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर शराब के लिए लोग इतने उतावले क्यों हैं? दरअसल पिछले कुछ दिनों से शोसल मीडिया में लगातार यह मैसेज वायरल हो रहा था कि शराब के सेवन से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। हालांकि इसको लेकर विशेषज्ञों की राय भी आ चुकी है इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। इस समय लोगों के बीच में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि चिकित्सालय से पहले मदिरालय खोलने का निर्णय सरकार ने बहुत सोच-समझ कर लिया है। लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि यदि अल्कोहल से बने सेनेटाइजर का प्रयोग करके कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है तो इसके सेवन से जरूर कुछ फायदा होगा। यही कारण है कि बहुत से ऐसे लोग जो शराब का कम सेवन करते हैं वे भी इसके लिए परेशान हैं।

शराब की वजह से हो सकता है आपको बड़ा नुकसान

अगर आप कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए शराब का सेवन कर रहे हैं तो यह आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समेत कई बड़े संगठन पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि अल्कोहल से कोरोना वायरस नहीं मरता है। विशेषज्ञों का तो यह दावा है कि शराब पीने वाले लोग कोरोना वायरस की चपेट में जल्दी आ सकते हैं। इसके साथ ही भारत सरकार के ‘फेक न्यूज़ फैक्ट चेक’ में भी यह बताया जा चुका है कि शराब कोरोना वायरस से नहीं बचाती है। बल्कि ऐसी चीजों के इस्तेमाल से शरीर को नुकसान ही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *