लखनऊ। यूपी के चर्चित पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के विधायक बेटे अमन मणि त्रिपाठी को यूपी की बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दिवंगत पिता के नाम पर फर्जी तरीके से पास बनवाकर उतराखंड की यात्रा करने वाले निर्दलीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी और उनके 6 समर्थकों के खिलाफ बिजनौर पुलिस ने मामला दर्ज कर इन सभी को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में बिजनौर पुलिस का कहना है कि नजीबाबाद के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शर्मा को सूचना मिली कि निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने कुछ साथियों के साथ दो लग्जरी गाड़ियों में लॉकडाउन का उल्लंघन करके बेवजह घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस बल के सहयोग से कोटद्वार रोड पर गाड़ियां रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी में अमनमणि त्रिपाठी के अलावा माया शंकर निवासी गोरखपुर, रितेश यादव निवासी गोरखपुर, संजय कुमार सिंह निवासी गोरखपुर, ओम प्रकाश यादव निवासी गोरखपुर, उमेश चौबे निवासी महाराजगंज, मनीष कुमार निवासी गोरखपुर भी मौजूद थे। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने इन लोगों से पास मांगा तो ये नहीं दिखा सके। इसके बाद इन सभी लोगों को गिरफ्तार करके गाड़ियों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले यूपी सरकार की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार की तरफ से अमन मणि त्रिपाठी को कोई पास अधिकृत नहीं किया गया था। अमनमणि अपने कृत्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं और उनके तथ्यों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जोड़ना आपत्तिजनक है।