पिछले कुछ दिनों से भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक की खबरें पाकिस्तान से लेकर भारत तक छाई हुई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों का तलाक फाइनल हो गया है और वे काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। हालांकि, सानिया और शोएब की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस समय पाकिस्तान से लेकर भारत तक दोनों के तलाक की खूब चर्चा हो रही है।