सऊदी के शाही परिवार के आलोचक पत्रकार की सऊदी दूतावास में हत्या

सऊदी अरब के मशहूर पत्रकार जमाल खाशोगी को लेकर चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में तुर्की पुलिस के हवाले से दावा किया जा रहा है कि जमाल की हत्या सऊदी दूतावास में की गई और बाद में उनके शव को ठिकाने लगा दिया गया। जमाल खाशोगी सऊदी अरब के मशहूर पत्रकार हैं और इन दिनों अमरीका में रहकर “वाशिंगटन पोस्ट” के लिए लिखते थे। वे सऊदी के शाही परिवार और ख़ासतौर पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के प्रख़र आलोचक थे।

दरअसल जमाल खाशोगी अगले हफ्ते शादी करने वाले थे और इसी सिलसिले में कागज़ी कार्रवाई के लिए तुर्की स्थित सऊदी दूतावास गए थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। सऊदी सरकार का कहना है कि जमाल थोड़ी ही देर में दूतावास से बाहर निकल गए थे, जबकि खाशोगी की मंगेतर हदीजे जेनगीज़ का कहना है कि वो कई घंटों तक दूतावास के बाहर उनका इंतेज़ार करती रहीं और वो बाहर नहीं निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *