लखनऊ। यूपी के ग्रेटर नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले 7 वीं के एक क्षात्र से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। लेकिन क्षात्र ने संबंध बनाने से इंकार कर दिया। क्षात्र के संबंध बनाने से इंकार करने पर महिला इतनी नाराज हुई कि उसने गर्म चिमटे से क्षात्र के प्राइवेट पार्ट को जला दिया। पीड़ित क्षात्र की मां की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
ख़बरों के अनुसार बादलपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला पति की मौत के बाद निजी कंपनी में नौकरी करती है। उसका छोटा बेटा कक्षा 7 में पढ़ता है। आरोप है कि शुक्रवार को छात्र घर पर अकेला था। तभी पड़ोस में रहने वाली महिला आई और उसे बहलाकर अपने घर ले गई। महिला ने छात्र से संबंध बनाने के लिए कहा तो वह भागने लगा। महिला ने उसे पकड़ कर घर में बंद कर दिया और उसके गुप्तांगों को गर्म चिमटे से दाग दिया। फिलहाल पीड़ित क्षात्र की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।