नई दिल्ली। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी अपने हिंदी ज्ञान के चलते इस समय खूब सुर्खियों में है। मीनाक्षी लेखी को हिंदी में स्वच्छ भी लिखने नहीं आता है। इसका खुलासा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के एक कार्यक्रम के दौरान हुआ। दरअसल मीनाक्षी लेखी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से आयोजित स्वस्थ सारथी अभियान का उद्धाटन करने पहुंची थी। जहां सांसद मैडम ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ तक हिंदी में नहीं लिख सकीं।
इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी से ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ संदेश लिखने को कहा गया, तो उन्होंने ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ की जगह ‘सवच्छ भारत, सवस्थ भारत’ लिख दिया। मीनाक्षी लेखी का यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं। मीनाक्षी लेखी ने अपनी गलती को स्वीकराते हु्ए ट्वीट किया कि भविष्य में अपनी गलती को सुधारेंगी। उन्होंने लिखा कि आपका नज़रिया है, हिंदी 8 क्लास के बाद नहीं पढ़ी फिर भी कोशिश करती रहती हूँ सिखने की ओटों करेक्ट का समय है शुक्रिया आगे से ये ग़लती नहीं होगी।