लखनऊ। यूपी के बिजनौर में बड़ी वारदात हुई है। यहां शुक्रवार देर शाम मंडावर थाने में तैनात बालावाली चौकी इंचार्ज की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बालावाली चौकी इंचार्ज सहरोज सिंह शुक्रवार देर शाम बाइक पर सवार होकर चौकी पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने चौकी इंचार्ज पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से हत्या कर दी।
चौकी इंचार्ज की हत्या के पीछे खनन और शराब माफिया पर शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह बाइक से मंडावर थाने से 20 किमी दूर स्थित बालावाली पुलिस चौकी जा रहे थे। इसी बीच, गोपालपुर गांव से कुछ दूर पर बंद पड़ी कांच की फैक्ट्री के पास अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज की हत्या के बाद बदमाशों ने उनका शव खेत में फेंक दिया और उनकी पिस्टल लेकर फरार हो गए।
चौकी इंचार्ज सहरोज सिंह मूलरूप से शामली जिले के रहने वाले थे। वह चौकी पर बने क्वार्टर में रहते थे। उनका परिवार मेरठ के कंकड़खेड़ा में बाईपास पर रहता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, चौकी इंचार्ज का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा था। गर्दन और उंगली कटी हुई थी। शरीर पर चोट के कई निशान थे।