गिरफ्तार हो सकते हैं आजम, देशद्रोह का केस दर्ज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान सेना पर विवादित बयान देकर बुरे फंस गए हैं। आजम खान के खि‍लाफ बीजेपी नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने सेना के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के आरोप में रामपुर के सिविल लाइन्स थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आजम खान के खि‍लाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया है। इसी मामले में बिजनौर के चांदपुर थाने में आजम खान के खि‍लाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। विहिप के अनिल पांडे और कपिल चौधरी ने उन पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 124, 131 और 505 के तहत केस दर्ज किया है। इस बीच जानकारों का कहना है इस मामले में आजम खान को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

पूर्व मंत्री आजम खान ने 27 जुलाई को सेना पर विवादित बयान दिया था। आजम ने कहा था कि कई लोग फौजी के या बेगुनाहों के सिर उतारते हैं। कई लोग हाथ काटते हैं, लेकिन महिला दहशतगर्द फौजियों के प्राइवेट पार्ट्स को काट कर ले गईं। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी, उन्हें सिर से शिकायत नहीं थी, पैर से भी नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, उसे वे अपने साथ ले गईं। ये कितना बड़ा संदेश है, हमें इस पर सोचना चाहिए। आजम के इस बयान के बाद बवाल मच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *