नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय चैनल IBC-24 की महिला एंकर के साथ एक ऐसी घटना घटित हो गई जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया। लोग इस महिला एंकर के जज्बे को सलाम कर रहे है। किसी को भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि कैसे इस महिला एंकर ने अपने ही पति की मौत की ख़बर बताते हुए स्टूडियो में न आंख से आंसू गिरने दिया, न ही चेहरे पर खौफ को पसरने दिया। न्यूजरूम का पूरा स्टाफ इस महिला एंकर का यह हौसला देखकर दंग था। किसी ने सोचा भी नहीं था कि कोई महिला एंकर अपने ही पति की मौत की ख़बर बताते हुए इस तरह सामान्य भी रह सकती है।
दरअसल शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रसारित चैनल IBC-24 पर एंकर सुरप्रीत कौर लाइव न्यूज पढ़ रहीं थीं, तभी एक ब्रेकिंग खबर आती है कि छत्तीसगढ़ के महासमंद जिले के पिठारा में एक रेनॉ डस्टर का एक्सीडेंट हो गया है और इस हादसे में कार में सवार 5 में से 3 लोगों की मौत हो गयी है। जब सुरप्रीत कौर ने इस खबर को ब्रेक किया तो उन्हें सपने में भी उम्मीद नहीं थी कि जिन लोगों के मौत की ख़बर वह बता रही हैं उनमें से एक उसका पति भी है। सुरप्रीत कौर को बुलेटिन के दौरान ही पता चला चुका था कि हादसे में मरने वाले लोगों में उसका एक पति भी है, लेकिन यह सब जानकर भी उसने अपने आखो से आंसू गिरने नहीं दिया और पूरी न्यूज बुलेटिन पढ़ डाली।
सुरप्रीत कौर (28) ने पिछले ही साल हर्षद कावड़े से शादी की थी, इसके बाद दोनों रायपुर में रहते थे।