लखनऊ। यूपी की मेरठ पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले फर्जी राज्यमंत्री रिहान खान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रिहान खान खुद को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव परिवार का करीबी बताकर बेरोजगार युवकों से ठगी करता था।
रिहान खान मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर का रहने वाला है। रिहान मेरठ, बिजनौर समेत कई जनपदों में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर कई लाख रुपये ऐंठ चुका है। रिहान ने अपने फेसबुक पेज पर समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों को दिखाकर वह आसानी से बेरोजगार युवकों को झासे में ले लेता था।
मेरठ पुलिस का कहना है कि रिहान को श्यामनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। रिहान के खिलाफ मेरठ और बिजनौर समेत कई थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। सभी मुकदमों की हिस्ट्री निकलवाई जा रही है।