लखनऊ। कानपुर के वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ( ग्रेड 2 ) केशव लाल के यहां बुधवार दोपहर से शुरू हुई इनकम टैक्स की रेड में दस करोड़ रुपए कैश मिले हैं। कैश के अलावा दो किलो सोना, सैकड़ों करोड़ रूपये की पापर्टी के दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं। नोटबंदी के बाद नई करंसी में कालेधन की ये सबसे बड़ी बरामदगी है।
आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान केशव लाल के घर से जब नए करेंसी बरामद होने शुरू हुए तो अधिकारी भी दंग थे। सूत्रों के मुताबिक़ आयकर विभाग द्वारा केशव लाल के कानपुर निवास से करीब 4 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई। जबकि बाकी बरामदगी इनके नोएडा आवास से हुई है। नोएडा स्थित घर के बाथरूम में लगे फ्लस में करीब 2 करोड़ रुपए बरामद हुए।
केशव लाल के आवास से जो भी करेंसी बरामद हुई है उसमें पांच सौ और दो हज़ार के साथ सौ-सौ की भी गड्डियां हैं। आलमारी के भीतर कपड़ो के बीच से व शर्ट की जेब से भी नोट मिले हैं। इतना ही नहीं केशव लाल के बैडरूम में तीन ऐसे डब्बे मिले जिसमें नोट भरे हुए थे।
संयुक्त आयकर निदेशक (जांच) अमरेश तिवारी के मुताबिक नई करंसी में ये देश की सबसे बड़ी बरामदगी है। करोड़ों की इस रकम का स्रोत क्या है, इसका जवाब केशव लाल नहीं दे सके हैं। माना ये जा रहां है कि ये नए करेंसी नोटबंदी के दौरान पुराने करेंसी से बदले गए होंगे।